लूटपाट में दो बाहरी, एक स्थानीय चोर

संवाद सहयोगी कटड़ा लूट की इस वारदात में एक स्थानीय चोर होने के साथ ही दो अन्य बाहरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:12 PM (IST)
लूटपाट में दो बाहरी, एक स्थानीय चोर
लूटपाट में दो बाहरी, एक स्थानीय चोर

संवाद सहयोगी, कटड़ा : लूट की इस वारदात में एक स्थानीय चोर होने के साथ ही दो अन्य बाहरी राज्यों के चोर शामिल थे। सूत्रों के अनुसार संदिग्ध बीती शाम ट्रेन द्वारा नगर कटड़ा के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और गलियों से होते हुए रवि गुप्ता के घर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के उपरांत गलियों से ही कटड़ा रेलवे स्टेशन की ओर निकल पड़े इस पूरी वारदात को लेकर सुरक्षा की खामियों से इन्कार नहीं किया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में जारी राज्य के हालात के चलते पहले से ही हर जगह हाई अलर्ट है पर बावजूद उसके कैसे लूटपाट करने वाले गन के साथ ही अन्य तेजधार हथियार लेकर कटड़ा रेलवे स्टेशन से वारदात के घर पहुंचे यह ¨चता का विषय है क्योंकि कटड़ा रेलवे स्टेशन पर स्कैनर मशीनों के अलावा जगह-जगह पुलिस के नाके हैं पर सभी नाकों को पार कर चोरों ने लूटपाट को अंजाम दिया। वहीं एसएसपी जीआरपी आरएस संब्याल ने बताया कि लूटपाट की सूचना मिलते ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने रेल को अच्छी तरह से खंगाला इसके साथ ही रवाना हो चुकी ट्रेन को ऊधमपुर में भी खंगाला गया पर फिलहाल कुछ नहीं मिला। यह भी संभव हो सकता है कि सीसीटीवी में दिखने वाले संदिग्ध चोर कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर किसी दूसरे रास्ते से चोरी वाले घर पहुंचे हो क्योंकि रेलवे स्टेशन पर प्रोटेक्शन वाल नहीं है। चारों तरफ से कटड़ा रेलवे स्टेशन खुला हुआ है तो दूसरी ओर अभी तक कटड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं जिसका फायदा इन चोरों ने उठाया है। वहीं एसएसपी रियासी निशा नातियाल ने सुरक्षा की चूक से इन्कार किया।

chat bot
आपका साथी