जन्माष्टमी पर पौनी में निकली कान्हा की झांकियां

संवाद सहयोगी पौनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान श्री कृष्ण की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 07:00 AM (IST)
जन्माष्टमी पर पौनी में निकली कान्हा की झांकियां
जन्माष्टमी पर पौनी में निकली कान्हा की झांकियां

संवाद सहयोगी, पौनी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान श्री कृष्ण की झांकियां भी निकाली गई। राधा-कृष्ण मंदिर काना, नृसिंह मंदिर पौनी, दुर्गा माता मंदिर काना के अलावा खैरालेड कस्बे से बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने

कान्हा की शोभायात्रा निकाली। दुर्गा माता मंदिर के पुजारी कृष्ण लाल व नृसिंह मंदिर पौनी के पुजारी वेद प्रकाश व राधा कृष्ण मंदिर

काना के पुजारी सुभाष चंद्र व खैरालैड़ से झांकी निकालने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि हर साल पौनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली जाती हैं। इस दौरान योगेश्वर दास महाराज की यज्ञशाला में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया खासकर कान्हा की वेशभूषा में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी