ओवरटेक के चक्कर में मेटाडोर पुलिया से नीचे गिरी, 9 घायल

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शुक्रवार को एक और मेटाडोर चालक की लापरवाही का खामियाजा या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 09:46 AM (IST)
ओवरटेक के चक्कर में मेटाडोर पुलिया से नीचे गिरी, 9 घायल
ओवरटेक के चक्कर में मेटाडोर पुलिया से नीचे गिरी, 9 घायल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : शुक्रवार को एक और मेटाडोर चालक की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मेटाडोर पुल से नीचे जा गिरी। गनीमत रही हादसे में किसी की जान नहीं गई।

पुलिस के मुताबिक मेटाडोर नंबर जेके08-ए7437 शुक्रवार सुबह ऊधमपुर से चढेई मुत्तल जा रही थी। मेटाडोर स्टैंड से निकली इस मेटाडोर में नौ ही यात्री सवार थे। एमएच चौक पर एक वाहन को लावरवाही से ओवरटेक करते हुए चालक ने मेटाडोर पर से नियंत्रण खो दिया जिससे मेटाडोर सीधे पुल से नीचे देविका में जा गिरी।

हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल ऊधमपुर व एमएच पहुंचाया गया। पांच घायलों को जिला अस्पताल और चार को एमएच में भर्ती कराया गया। हादसे में मेटाडोर में सवार सभी नौ यात्री घायल हुए।। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद से मेटाडोर का चालक फरार है जिसकी तलाश जारी है। मेटाडोर हादसे में घायलों के नाम

-सावित्री देवी (26) पत्नी सिया राम निवासी समोल, मुत्तल

अमित (06) पुत्र सिया राम निवासी समोल, मुत्तल

-संदूर चंद (40) पुत्र नसीब चंद निवासी समोल, मुत्तल

-बबली देवी (34) पत्नी संदूर चंद, निवासी समोल, मुत्तल

-सचिन कुमार (17) पुत्र संदूर चंद सभी निवासी समोल मुत्तल

-राजेश गौन (35) पुत्र लाल जी गौन निवासी ऊधमपुर (एमएच)

-मनोज चौहान (24) पुत्र बलबाई निवासी पोस्ट आफिस ऊधमपुर (एमएच)

-अजय कुमार (33) पुत्र रतन चंद निवासी गढ़धम्मा मजालता (एमएच)

-अभिषेक चौहान (22) पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी ऊधमपुर(एमएच)

chat bot
आपका साथी