शहीद भगत सिंह पार्क में सैर ही नहीं, होगी कसरत भी

जागरण संवाददाता ऊधमपुर ऊधमपुर शहर में लोगों को पहला ओपन जिम की सुविधा जल्द ही उपलब्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 09:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 09:15 AM (IST)
शहीद भगत सिंह पार्क में सैर ही नहीं, होगी कसरत भी
शहीद भगत सिंह पार्क में सैर ही नहीं, होगी कसरत भी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : ऊधमपुर शहर में लोगों को पहला ओपन जिम की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। इसके लिए शहीद भगत सिंह पार्क में ओपन जिम स्थापित के लिए पहुंचे उपकरणों को लगाने का किया गया। जल्द ही इस ओपन जिम को आम लोगों को समर्पित किया जाएगा।

बड़े शहरों में मिलने वाली ओपन जिम की सुविधा जल्द ही ऊधमपुर में भी लोगों को मिलना शुरु हो जाएगी। इसे स्थापित करने के लिए 7.5 लाख रुपये के जिम उपकरण गत दिवस ऊधमपुर पहुंच गए थे। सोमवार को इन उपकरणों को शहीद भगत सिंह पार्क में स्थापित करने के लिए दिन फर काम जारी रहा।

इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. जोगेश्वर गुप्ता ने बताया कि ओपन जिम की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पूर्व विधायक पवन गुप्ता ने अपने विधायक काल में इस जिम को स्थापित करने के लिए अपने सीडीएफ से 7.5 लाख रुपये मंजूर किए थे। ओम जिम के उपकरण पहुंचने के बाद उनको स्थापित कर दिया गया है। ओपन जिम में 11 ओपन एक्सरसाइजर हैं। जिसमें से 10 सोलो एक्सरसाइजर हैं। जबकि 1 मल्टी एक्सरसाइजर हैं। कुल मिला कर एक समय से 18 से 20 लोग एक समय में व्यायाम कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी