अंजी नाले में अवैध खनन के आरोप में छह गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रियासी : अंजी नाले में खनन पर पाबंदी के बावजूद कुछ लोगों द्वारा नाले में खनन कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:08 PM (IST)
अंजी नाले में अवैध खनन के आरोप में छह गिरफ्तार
अंजी नाले में अवैध खनन के आरोप में छह गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रियासी : अंजी नाले में खनन पर पाबंदी के बावजूद कुछ लोगों द्वारा नाले में खनन किए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जेसीबी सहित कुछ वाहन भी जब्त कर लिए। उनके खिलाफ रियासी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि अंजी नाले में प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग रेत, बजरी का अवैध खनन कर उन्हें वाहनों में लाद कर ले जाने की तैयारी में हैं। जिस पर एसएसपी निशा नथियाल के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ निखिल गोगना के नेतृत्व में पुलिस ने खनन वाले स्थान को घेर लिया। इस दौरान वहां से कुछ लोग भागने में कामयाब रहे जबकि पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ लिया। इनमें अधिकतर टिप्पर, ट्रक व ट्रैक्टर चालक तथा श्रमिक शामिल हैं। उनकी पहचान अनिल शर्मा निवासी सुकेतर, आशिक अली निवासी केयाला, जुनैद मोहम्मद निवासी दसानु, मतवीर हुसैन निवासी दसानु, मोहम्मद लतीफ निवासी दसानु और मोहम्मद हारून निवासी दसानू के रूप में हुई।

यहां बता दें कि डीसी ने कुछ दिन पहले अंजी नदी में रेत बजरी इत्यादि के खनन पर पाबंदी लगाई है।

chat bot
आपका साथी