रकारी राशन के कीमतों में चालिस फीसद वृद्धि बर्दाश्त से बाहर : मनकोटिया

ऊधमपुर में पैंथर्स पार्टी के राज्य प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया ने राशन की कीमतों में वृद्धि पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के गरीब लोग महंगाई से त्रस्त हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 01:25 AM (IST)
रकारी राशन के कीमतों में चालिस फीसद वृद्धि बर्दाश्त से बाहर : मनकोटिया
रकारी राशन के कीमतों में चालिस फीसद वृद्धि बर्दाश्त से बाहर : मनकोटिया

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

पैंथर्स पार्टी के राज्य प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया ने राशन की कीमतों में वृद्धि पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के गरीब लोग महंगाई से त्रस्त हैं। अब एक जनवरी से सरकारी राशन के दाम 40 प्रतिशत बढ़ा कर महंगाई से परेशान जनता को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। 31 दिसबंर 2019 तक सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन में आटा 13 रुपये और चावल 15 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता था। नये साल में आटा 18 और चावल बीस रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। यह गरीब आदमी की पहुंच और सबकी बर्दाश्त से बाहर है। अगर सरकार ने राशन की बढ़ी हुई कीमतों पर दोबारा विचार कर इसे वापस नहीं लिया तो पैंथर्स पार्टी आंदोलन करेगी।

chat bot
आपका साथी