कैल पंचायत में आयोजित शिविरों में 425 लोगों के गोल्डन कार्ड बने

जागरण संवाददाता ऊधमपुर तहसील मजालता के खून ब्लॉक की कैल पंचायत में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य यो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 07:16 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 07:16 AM (IST)
कैल पंचायत में आयोजित शिविरों में 425 लोगों के गोल्डन कार्ड बने
कैल पंचायत में आयोजित शिविरों में 425 लोगों के गोल्डन कार्ड बने

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : तहसील मजालता के खून ब्लॉक की कैल पंचायत में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया।

वार्ड नंबर 4 व 7 के लोगों के लिए सरकारी मिडिल स्कूल कैल में आयोजित शिविर में 185 लोगों के कार्ड बनाए गए। इसी तरह से वार्ड नंबर 2 और 3 तीन के लिए वहीं मिडिल स्कूल संडु में लगे कैंप में 175 और वार्ड नंबर 6 लूनका पानी में लगे शिविर में 65 लोगों के स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनाए गए।

इस बारे में कैल के नायब सरपंच निर्मल केसर ने बताया कि सीएचसी संचालकों द्वारा आयोजित इस शिविर में जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा बीमा की सुविधा वाले गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।

कैल के सरपंच रतन लाल के मुताबिक कैल पंचायत में अन्य वार्डो के लिए भी इसी तरह से शिविर आयोजित किए जाएंगे। पूरी पंचायत के सभी लोगों के कार्ड बन जाने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पंचायत के जो लोग काम या अन्य कारणों से अन्य राज्यों में है, उनके कार्ड वापस आने पर बनवा कर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर पंच सुरेश कुमार, नीलम देवी, पवन कुमार वर्मा, जैमल सिंह, बिशन दास, कंचन देवी ने भी शिविर में अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी