थंब नाला में ग्लेशियर गिरने से बंद हुआ हिमाचल जाने का रास्ता

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ गुलाबगढ़ से हिमाचल प्रदेश के केलाड़ की तरफ जाने वाली सड़क पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 03:29 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 06:14 AM (IST)
थंब नाला में ग्लेशियर गिरने से बंद हुआ हिमाचल जाने का रास्ता
थंब नाला में ग्लेशियर गिरने से बंद हुआ हिमाचल जाने का रास्ता

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ :

गुलाबगढ़ से हिमाचल प्रदेश के केलाड़ की तरफ जाने वाली सड़क पर शबाश के पास थंब नाला में ग्लेशियर आ जाने से सड़क बंद हो गई है। उसे खोलने का काम चल रहा है। बर्फ उठाने के लिए ग्रेफ ने अपनी मशीनें लगा रखी हैं। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक सड़क से बर्फ साफ कर दी जाएगी।

तैयारी से लेकर इश्तेयारी तक सड़क पर एक-दो जगहें ऐसी हैं जहां सर्दियों के दिनों में अक्सर पहाड़ से ग्लेशियर आ जाते हैं, जिसके चलते सड़क बंद हो जाती हैं। बाद में सड़क से बर्फ को साफ करने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क खोली जाती है। देखा जाए तो अभी इतने बड़े ग्लेशियर नहीं आ रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे पहाड़ों पर बर्फ ज्यादा होती जाएगी तो ग्लेशियर भी आना शुरू हो जाएंगे। किश्तवाड़ से लेकर संसारी नाला तक ऐसे कई प्वाइंट हैं, जहां पर बड़े-बड़े ग्लेशियर आ जाते हैं और बाद में ग्रेफ कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी