सितंबर के पहले सप्ताह में चालू होगा डडौआ ग्रिड स्टेशन

संवाद सहयोगी पौनी बिजली विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा डडौआ रिसीविंग ग्रिड स्टेशन सितंबर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 08:08 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 08:08 AM (IST)
सितंबर के पहले सप्ताह में चालू होगा डडौआ ग्रिड स्टेशन
सितंबर के पहले सप्ताह में चालू होगा डडौआ ग्रिड स्टेशन

संवाद सहयोगी, पौनी : बिजली विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा डडौआ रिसीविंग ग्रिड स्टेशन सितंबर के पहले सप्ताह में चालू होने की उम्मीद है। इसका काम तेजी से चल रहा है। यह ग्रिड स्टेशन चालू होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

दो साल पहले 33 केवी रिसीविंग ग्रिड स्टेशन पुरेआ के साथ पंचायत भावला, लेतर, डडौआ और मगाई के ग्रामीणों को जोड़ा गया था, जिससे क्षेत्र के आसपास के इलाके में लोड अधिक बढ़ने के बाद बिजली की भारी कटौती हो रही थी। जिन गावों में पौनी की बिजली जोड़ी गई थी, वहां पहले राजौरी सब डिवीजन से बिजली सप्लाई मिलती थी, लेकिन डडौआ क्षेत्र में 33 केवी का नया रिसीविंग ग्रिड स्टेशन तैयार होने के बाद ग्रामीणों को अब यहा से बिजली की सप्लाई मुहैया कराई जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में डडौआ में तैयार किया गया नया ग्रिड स्टेशन चालू कर दिया जाएगा। पौनी के अलावा डडौआ क्षेत्र के लोगों के लिए भी 33 केवी रिसीविंग ग्रिड स्टेशन बनाने की माग थी, जो बरसों बाद अब पूरी होने जा रहे हैं। बिजली विभाग के एक्सईएन सुनील दत्त पंडोह का कहना है डडौआ में 33 केवी रिसीविंग ग्रिड स्टेशन बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ट्रासफार्मर लगाने का ढांचा तैयार करने के बाद अन्य उपकरण भी लगा दिया गया है। सितंबर के पहले सप्ताह में भावला, लेतर, डडौआ के ग्रामीणों के लिए अलग से ग्रिड स्टेशन बनने के बाद बिजली की सप्लाई दी जाएगी। नया ग्रिड स्टेशन बनने के बाद पौनी के लोगों की समस्या भी हल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी