स्वच्छता से ही जीवन में आएगी हरियाली

संवाद सहयोगी पौनी स्वच्छता ही सेवा प्रोग्राम के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल पौनी के विद्याíथयों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:34 AM (IST)
स्वच्छता से ही जीवन में आएगी हरियाली
स्वच्छता से ही जीवन में आएगी हरियाली

संवाद सहयोगी, पौनी : स्वच्छता ही सेवा प्रोग्राम के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल पौनी के विद्याíथयों ने मंगलवार को रैली निकाली। रैली को एसीडी रियासी सुनील शर्मा, तहसीलदार पौनी लेखराज, बीडीओ रियासी संजीव शर्मा, बीडीओ पौनी ओमप्रकाश, एसएचओ पौनी सुमित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, तहसील परिसर तक गई। इस दौरान रैली में शामिल विद्यार्थियों ने लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। अंत में रैली स्कूल में पहुंच कर संपन्न हो गई।

इस अवसर पर बीडीओ पौनी ओमप्रकाश ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा प्रोग्राम के तहत विद्याíथयों द्वारा बाजार में दुकानदारों और आम नागरिकों को साफ-सफाई रखने लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के लिए सफाई बेहद जरूरी है। अगर स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और घरों के आस-पास साफ-सफाई होगी तो जीवन में भी हरियाली आएगी। साफ सफाई पर लोगों को ध्यान देना चाहिए। बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों को सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी