गैस लीक होने से मकान में आग, सामान राख

संवाद सहयोगी ऊधमपुर चनैनी थाना क्षेत्र के तहत पड़ते नरसू नाले के पास्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:58 AM (IST)
गैस लीक होने से मकान में आग, सामान राख
गैस लीक होने से मकान में आग, सामान राख

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : चनैनी थाना क्षेत्र के तहत पड़ते नरसू नाले के पास वेद प्रकाश के घर पर किराए पर रह रहे मजदूरों के कमरे में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को फोन कर मकान में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के वाहन ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मश्कत करनी पड़ी लेकिन जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक मकान के अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया।

इस संदर्भ में एसएचओ चनैनी परमजीत सिह का कहना था कि उन्हें किसी ने फोन किया था कि नरसू नाले के पास स्थित एक कच्चे मकान में आग लग गई है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कच्चे मकान होने के कारण जब तक फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचते तब तक मकान के अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

chat bot
आपका साथी