सड़क हादसों में पति-पत्नी सहित चार घायल

जागरण टीम ऊधमपुर/रियासी रामबन व रियासी जिलों में हुए दो सड़क हादसों में चार लोग घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:36 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:36 AM (IST)
सड़क हादसों में पति-पत्नी सहित चार घायल
सड़क हादसों में पति-पत्नी सहित चार घायल

जागरण टीम, ऊधमपुर/रियासी : रामबन व रियासी जिलों में हुए दो सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। रामबन जिले के सेनाबती इलाके में सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं, रियासी में दो वाहन खाई में गिर गए। इनमें एक वाहन के चालक को चोटें आई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को आल्टो कार नंबर जेके19-7756 रामबन जिले के सेनाबती से उखराल की तरफ आ रही थी। कलसू सपरान इलाके में चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों व पुलिस ने बचाव कार्य कर फौरन घायलों को उपचार के लिए रामबन जिला अस्पताल पहुंचा। घायलों की पहचान हारुन इकबाल (32) पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी कंगा रामबन, उसकी पत्नी असिया बेगम (28) के अलावा अन्य महिला यासमीन बेगम पत्नी मोहम्मद इम्तियाज के रूप में हुई है। यासमीन बेगम के सिर में गंभीर चोट आने के कारण हालत गंभीर है। उसका उपचार रामबन जिले में जारी है।

वहीं, रियासी जिले में मंगलवार रात को रियासी डैम टॉप सड़क पर गुज्जर कोठी इलाके में एक कार खाई में गिर गई। इसका पता चलने पर जब कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। कुछ लोगों के मुताबिक खाई में कार गिरने के दौरान चालक समय रहते बाहर निकल गया था। जिसके बाद वह वहां से घर की तरफ चला गया था। लोगों ने यह भी बताया कि गहरी खाई में गिरी कार एक जगह आकर अटक गई थी। उससे कुछ नीचे चिनाब दरिया है। अगर कार न अटकती तो नीचे चिनाब दरिया में गिरकर पानी में समा जाती।

वहीं, अरनास-कौड़ी सड़क पर सरुंडी इलाके में एक डंपर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में डंपर चालक रमेश उर्फ बबलू (24) पुत्र ईश्वर दास निवासी बक्कल घायल हो गया। बताया जाता है कि बुधवार को सुबह डंपर सड़क किनारे खड़ा कर रमेश खुद भी उसमें बैठा हुआ था कि अचानक सड़क किनारे का डंगा नीचे बैठ गया। इससे डंपर खाई में जा गिरा, लेकिन रमेश समय रहते डंपर से बाहर कूद गया, जिसमें उसे कुछ चोट आई। उसके बाद उसे उपचार के लिए रियासी जिला अस्पताल लाया गया।

chat bot
आपका साथी