योग व स्वास्थ्य पर चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ दुलहस्ती पावर स्टेशन में योग और स्वास्थ्य पर चार दिवसीय ऑनलाइन प्रश्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:42 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 06:42 AM (IST)
योग व स्वास्थ्य पर चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
योग व स्वास्थ्य पर चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : दुलहस्ती पावर स्टेशन में योग और स्वास्थ्य पर चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। दुलहस्ती पावर स्टेशन द्वारा योग मानव विकास ट्रस्ट, बनीखेत, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से योग व स्वास्थ्य विषय पर 23 से 26 सितंबर तक चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दुलहस्ती पावर स्टेशन के प्रशिक्षण हाल में बुधवार को दुलहस्ती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) निर्मल सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एनएचपीसी के पूर्व निदेशक (परियोजनाएं) एवं योग मानव विकास ट्रस्ट के संस्थापक एसके डोडेजा भी ऑनलाइन उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में निर्मल सिंह ने कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थिति में योग व स्वस्थ रहने के महत्व के बारे में बताया तथा सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में गहनता से भाग लेकर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी के पूर्व निदेशक (परियोजनाएं) एसके डोडेजा योग मानव विकास ट्रस्ट के विशेषज्ञ संकाय के रूप में प्रतिभागियों को योग, श्वसन तकनीक, अनुशासित रहन-सहन, ध्यान, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, व्यायाम और आसन एवं एक्यूप्रेशर आदि से संबंधित प्रशिक्षण देंगे।

इस अवसर पर दुलहस्ती पावर स्टेशन की महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं डॉ. निशा शर्मा, अशोक कुमार धनवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी