सीआरपीएफ का वाहन पलटने से चार जवान घायल

जागरण संवाददाता ऊधमपुर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के बालियां क्षेत्र में मोदी म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 07:53 AM (IST)
सीआरपीएफ का वाहन पलटने से चार जवान घायल
सीआरपीएफ का वाहन पलटने से चार जवान घायल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के बालियां क्षेत्र में मोदी मैदान के पास सीआरपीएफ वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार चार जवान घायल हो गए, जबकि शेष चार को बेहद मामली चोटें आई। घायलों को जिला अस्पताल ऊधमपुर में भर्ती कराया गया है।

रविवार को सीआरपीएफ की 24वीं वाहिनी का 407 वाहन श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रहा था। वाहन में चालक सहित आठ जवान सवार थे। बालियां इलाके में स्थित मोदी मैदान के पास अचानक सामने से एक छोटा वाहन गलत दिशा में सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में सीआरपीएफ के वाहन चालक ने वाहन को कट मारा। इससे सामने आने वाले वाहन से टक्कर होने से तो बच गई, मगर सीआरपीएफ का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग फौरन मदद के लिए आए। वहां से गुजर रहे लोग भी मदद के लिए पहुंचे। हादसे में सुरक्षित बचे चार जवानों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से हादसे में घायल हुए जवानों को पलटे वाहन से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ऊधमपुर पहुंचाया, जहां पर उनको भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। शेष चार जवानों को बेहद मामूली चोटें आई हैं।

घायलों की पहचान हेड कांस्टेबल अनिल कुमार (37) पुत्र लालता प्रसाद निवासी पूरन धाम, मनकीपुर बिशु, इटावा, उत्तर प्रदेश, कांस्टेबल बैनिता सकार (30) पुत्र रामानंद निवासी त्रिपुरा, कांस्टेबल सतीश इक्का (36) पुत्र शशिभूषण निवासी झारखंड और कांस्टेबल योगराज सिंह (24) पुत्र हीरा सिंह निवासी पंजाब बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी