गुज्जर बक्करवालों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, पौनी : जिला रियासी शेडयूल ट्राइब (एसटी) समुदाय के प्रधान चौधरी मुहम्मद खालिद ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 06:34 PM (IST)
गुज्जर बक्करवालों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
गुज्जर बक्करवालों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, पौनी : जिला रियासी शेडयूल ट्राइब (एसटी) समुदाय के प्रधान चौधरी मुहम्मद खालिद ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से गुज्जर बक्करवालों की समस्याएं हल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समुदाय के लोग मैदानी इलाके में रहने के दौरान कई समस्याओं से परेशान होते हैं। सरकार समस्याएं हल करने को कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने समस्याएं हल न होने पर उपभोक्ता शिकायत कक्ष जम्मू में लिखित में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

समुदाय के अन्य लोगों ने भी सरकार द्वारा उनके साथ अनदेखी करने का आरोप लगाते कहा कि कश्मीर में हर सुविधा प्राप्त होती है, लेकिन मैदानी इलाके में लौटने पर उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। पिछले साल विस्थापितों के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी