अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में था बाधक : जितेंद्र सिंह

संवाद सहयोगी कटड़ा अनुच्छेद 370 और 35ए राज्य के विकास में बाधक थे। अनुच्छेद 370 के कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:00 AM (IST)
अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में था बाधक : जितेंद्र सिंह
अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में था बाधक : जितेंद्र सिंह

संवाद सहयोगी, कटड़ा : अनुच्छेद 370 और 35ए राज्य के विकास में बाधक थे। अनुच्छेद 370 के कारण न तो राज्य का समुचित विकास हुआ और न ही राज्य के लोगों को इससे कोई लाभ हुआ। केवल राज्य के कुछ दलों को इसका लाभ हुआ। यह बातें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कटड़ा में भाजपा द्वारा आयोजित जन जागरण कार्यक्रम में कही।

डॉ. सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35ए हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। लोगों को विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे। जम्मू कश्मीर के लोगों के हित पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। इसको लेकर लोगों को किसी भी तरह का संशय नहीं होना चाहिए। राज्य के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है और जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनते ही लोगों को विकास का लाभ मिलेगा। दोनों संभागों का बराबर विकास होगा। जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे, जो अब तक नहीं मिले थे।

इससे पूर्व उन्होंने कटड़ा के साथ लगते गाव कडमाल में सेवा भारती द्वारा संचालित दिशा छात्रावास में नए बाथरूम और टॉयलेट ब्लॉक आदि का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सांसद निधि से करीब 30,00,000 रुपये खर्च कर इसका निर्माण करवाया था। डॉ. सिंह ने कहा कि इस छात्रावास के विकास के लिए आगे भी अपना योगदान देते रहेंगे।

इस मौके पर डीसी रियासी इंदु कंवल चिब, एसएसपी रश्मि वजीर, एएसपी नरेश सिंह, एसडीपीओ विवेक शेखर, एसएचओ प्रदीप गुप्ता, एसडीएम अशोक चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री अजय नंदा, पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा, पवन खजूरिया, सर्फ सिंह नाग, कुलदीप राज दुबे, कटड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु, उपाध्यक्ष अजय बड़ू, शिवकुमार शर्मा, पंडित शिवकुमार जम्वाल, अजय कुमार वर्मा, राकेश हीरा, संजय गंडोत्रा आदि के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी