भूकंप से डरें नहीं, संयम बनाए रखें

संवाद सहयोगी, पौनी : राज्य में ट्रॉयस कम्पनी की तरफ से भूकंप से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 12:29 AM (IST)
भूकंप से डरें नहीं, संयम बनाए रखें
भूकंप से डरें नहीं, संयम बनाए रखें

संवाद सहयोगी, पौनी : राज्य में ट्रॉयस कम्पनी की तरफ से भूकंप से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब लोगों को भूकंप आने से पहले उसके खतरे का पता चल जाएगा, जिसको लेकर ट्रॉयस कंपनी की तरफ से प्रत्येक गांव में पहुंच कर सर्वे किए जा रहे हैं। कंपनी की तरफ से पौनी के अपर बाजार में भी शिविर लगाकर लोगों को भूकंप से संबधित बचाव के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर टीम के सदस्यों ने लोगों को बताया कि भूकंप से हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि संयम बनाकर रखें। भूकंप आने पर हड़बड़ाहट में इधर-उधर न भागें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। ट्रॉयस कंपनी के जिला सुपरवाइजर साहिल कुमार कपाही ने बताया टीम की तरफ से पौनी क्षेत्र के करीब 24 घरों में पहुंच कर सर्वे करने के बाद सैंपल भरे गए हैं। उन्होंने कहा कंपनी की तरफ से राज्य में कुल 42 सौ घरों के सैंपल भरने हैं, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि भूकंप आने पर किस तरह का प्रभाव रहेगा। अगर लोगों को भूकंप आने से पहले उसके अंदेशे का पता चल जाएगा तो इससे जानमाल के नुकासान में कमी आएगी। लोग भूकंप आने से पहले समय रहते अपना बचाव कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी