हल्के में न लें दो हफ्ते से ज्यादा खांसी को : सीएमओ

संवाद सहयोगी रियासी टीबी बीमारी के लक्षण कारण और इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 09:54 AM (IST)
हल्के में न लें दो हफ्ते से ज्यादा खांसी को : सीएमओ
हल्के में न लें दो हफ्ते से ज्यादा खांसी को : सीएमओ

संवाद सहयोगी, रियासी : टीबी बीमारी के लक्षण, कारण और इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनरल जोरावर सिंह सरकारी डिग्री कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों विशेषकर विद्यार्थियों को टीबी रोग से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

इस मौके पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. परमिदर सिंह और जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पीएस ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी रहती है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। खांसी के साथ बुखार आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन घटना टीबी के लक्षण हैं। यह लक्षण सामने आने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क कर इलाज शुरू करवाना चाहिए। कई लोग उपचार शुरू तो कर देते हैं लेकिन बाद में इलाज को अधूरा छोड़ देते हैं जिसके परिणाम कई बार गंभीर साबित होते हैं। टीबी रोगी को डॉक्टर की सलाह के मुताबिक अपना उपचार पूरा करवाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि टीबी के जीवाणु खांसने और छींकने से फैलते हैं। ऐसे रोगी खांसते व छींकते समय मुंह ढक लें ताकि इसके जीवाणु आसपास न फैले। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इन जानकारियों को अन्य लोगों से भी साझा करें ताकि इस रोग को अपने इलाके के साथ ही पूरे देश से मिटाया जा सके। कार्यक्रम में जिला अस्पताल की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नलिनी व डीएचओ राजेंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी