धूमधाम से मनाया गया रोशनी का पर्व दिवाली

संवाद सहयोगी ऊधमपुर रविवार को रोशनी का पर्व दिवाली शहर व उसके आसपास की सभी तह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:38 AM (IST)
धूमधाम से मनाया गया रोशनी का पर्व दिवाली
धूमधाम से मनाया गया रोशनी का पर्व दिवाली

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रविवार को रोशनी का पर्व दिवाली शहर व उसके आसपास की सभी तहसीलों में धूमधाम से मनाया गया। दिवाली के मद्देनजर शहर में खासी भीड़ देखने को मिली। दिवाली पर्व को लेकर सजावटी सामानों, पूजन सामग्री व फूलों को बेचने वाले लोग बाजारों एवं चौक चौराहों पर डेरा डाले हुए थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बाजारों में सिर्फ दोपहिया वाहनों को जाने की ही अनुमति दी।

खासतौर पर गोल मार्केट, मुखर्जी बाजार, कोर्ट रोड व अन्य बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली। शहर में बढ़ी भीड़ के चलते दुकानदारों के चेहरे खिले हुए नजर आए। दिवाली पर लोगों ने अपने घर दीयों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाए थे। लोगों ने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य लोगों को उपहार देने के साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं भी दी।

इसी तरह रामनगर, चिनैनी, मजालता, पंचैरी सहित अन्य तहसीलों व ब्लॉकों में दिवाली पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रात को लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। दिवाली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

दिवाली पर्व पर लोग इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते एसएमएस व फोन के जरिए लोगों व अपने परिजनों को सारा दिन बधाई देते रहे। शनिवार रात से ही दिवाली की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया, जोकि रविवार को दिवाली वाले दिन भी चलता रहा। लोग एक दूसरे के घरों में जाकर भी दिवाली की मुबारकबाद देते नजर आए।

chat bot
आपका साथी