बेहतर समन्वय बनाकर रचें सुरक्षा का मजबूत ग्रिड : डीआइजी

जागरण संवाददाता ऊधमपुर स्वतंत्रता दिवस को लेकर शुक्रवार को ऊधमपुर-रियासी रेंज के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:50 AM (IST)
बेहतर समन्वय बनाकर रचें सुरक्षा का मजबूत ग्रिड : डीआइजी
बेहतर समन्वय बनाकर रचें सुरक्षा का मजबूत ग्रिड : डीआइजी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर शुक्रवार को ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआइजी सुजीत कुमार ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एसएसपी ऊधमपुर सरगुण शुक्ला, एसएसपी रियासी रश्मि वजीर, 71 सब एरिया कमांड के कर्नल एसके मल्होत्रा, सीआरपीएफ छठी वाहिनी कटड़ा के कमांडेंट जेके गुप्ता, सीआरपीएफ 187 वाहिनी के कमांडेंट आरबी गुप्ता, सीआरपीएफ 126 वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप सिंह, 137वीं वाहिनी की टूआइसी तेजिद्र कौर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में डीआइजी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर ऊधमपुर-रियासी रेंज में किए गए सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में उन्होंने पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों को राष्ट्रीय राजमार्ग, लिंक मार्गो और नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रबंध करने को कहा। कोविड सेंटरों और क्वारंटाइन सेंटरों, जहां पर सुरक्षाबल के जवानों को रखा गया है, वहां पर उचित सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में डीआइजी ने कहा कि स्वंतत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है। आतंकवादी और अन्य शरारती तत्व विध्वंसकारी गतिविधियों से नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। उनके हर नापाक इरादों को विफल करने के लिए अधिक सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी सुरक्षाबलों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर मजबूत सुरक्षा ग्रिड बनाने को कहा।

chat bot
आपका साथी