सिविल डिफेंस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : सिविल डिफेंस द्वारा उपजिला के तहत आने वाली तहसील के गांव डोकबनयाड़ के पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 07:20 PM (IST)
सिविल डिफेंस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज
सिविल डिफेंस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : सिविल डिफेंस द्वारा उपजिला के तहत आने वाली तहसील के गांव डोकबनयाड़ के पंचायत घर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। इसका शुभारंभ डिप्टी डिवीजनल वार्डन विमला पठानिया ने किया। इस अवसर पर सिविल डिफेंस इंचार्ज रामपाल शर्मा, इंस्पेक्टर जसवीर ¨सह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर शिविर के प्रथम दिन डिवीजनल वार्डन विमला पठानिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर पांच दिनों तक चलेगा। इसमें छात्र एवं छात्राओं सहित 25 लोग इसका प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण में वनों को आग से बचाना, दुर्घटना एवं अचानक होने वाले हादसों में लोगों को राहत पहुंचाना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटना और आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाने जैसे गुर बच्चों को सिखाए जाएंगे। इसमें निपुण होने के बाद वे आत्मरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा एवं रक्षा कर पाएंगे। यह प्रशिक्षण सुबह दस बजे से 12 बजे तक 5 दिन तक होगा। प्रशिक्षण के पहले दिन काफी संख्या में गांव के लोग भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी