सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी ऊधमपुर पछले चार दिनों से जारी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की काम छोड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 02:25 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 06:39 AM (IST)
सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : पछले चार दिनों से जारी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की काम छोड़ हड़ताल आखिरकार डीसी ऊधमपुर के आश्वासन के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गई। इससे शहरवासियों व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली है।

सुबह दस बजे के करीब नगर परिषद दफ्तर परिसर ऊधमपुर में सभी सफाई कर्मचारी इकट्ठा हुए, जहां पर उन्होंने यूनियन के प्रधान काका हुसैन के नेतृत्व में डीसी ऊधमपुर डॉ. पियूष सिगला से डीसी दफ्तर में जाकर मुलाकात। वहां पर उन्होंने डीसी को अपनी मांग से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि 27 कमेटियों को सातवें वेतन आयोग का नकद एरियर दिया गया है, लेकिन हमारे यहां पर सफाई कर्मचारियों का सातवें वेतन आयोग का एरियर जीपीएफ के अकाउंट में डाला जा रहा है, जो हमें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा सातवें वेतन आयोग का एरियर एमपीएस अकाउंट में डाला जाए।

डीसी ने सफाई कर्मचारियों की बात सुनने के बाद कहा कि उनका सातवें वेतन आयोग का एरियर सभी कर्मचारियों के एमपीएस अकाउंट में पंद्रह दिनों तक डाल दिया जाएगा। डीसी से आश्वासन मिलने के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपनी काम छोड़ हड़ताल को समाप्त कर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना काम शुरू कर दिया। इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन ऊधमपुर के पदाधिकारियों ने शहरवासियों, पार्षदों, व्यापार मंडल ऊधमपुर के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी काम छोड़ हड़ताल पर अपना समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी