धार रोड पर जाम की वजह से परेशान हुए विद्यार्थी व लोग

जागरण संवाददाता ऊधमपुर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लगे जाम की वजह से धार रोड पर लोगों को पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:03 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:22 AM (IST)
धार रोड पर जाम की वजह से परेशान हुए विद्यार्थी व लोग
धार रोड पर जाम की वजह से परेशान हुए विद्यार्थी व लोग

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लगे जाम की वजह से धार रोड पर लोगों को परेशान होना पड़ा। धार रोड पर लगे जाम की वजह से केवी और एपीएस स्कूल के बच्चे परीक्षा देने के लिए समय पर नहीं पहुंच सके।

समाज सेवक पंकज गुप्ता व स्थानीय लोगों ने बताया कि केवी नंबर दो तथा एपीएस स्कूल के बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को बच्चे सुबह सात बजे घरों से स्कूल जाने के लिए स्कूली वाहनों से रवाना हुए, मगर जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने की वजह से धार रोड से छोड़े गए बड़ी संख्या में ट्रकों की वजह से ऐसा भीषण जाम लग गया, जिसमें स्कूली वाहनों से उक्त दोनों स्कूलों को जाने वाले बच्चे फंस गए। इतना ही नहीं धार रोड पर स्थित विभिन्न इलाकों से ऊधमपुर में पढ़ने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के अलावा नौकरी पेशा लोग भी जाम में फंस कर समय पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों तक नहीं पहुंच सके। सुबह सात से लेकर साढ़े 11 बजे तक बच्चे और लोग वाहनों में फंसे रहे। लोगों ने कहा कि इस जाम की वजह से धार रोड से बड़ी संख्या में ट्रकों को एक साथ छोड़ा जाना है। इसके साथ ही इनके गुजरने के दौरान यातायात को सुचारु रखने में यातायात पुलिस के साथ प्रशासन भी विफल साबित होता है। इससे जब भी हाईवे बंद होता है, तो धार रोड पर लोगों को इसी समस्या से जूझना पड़ता है। आज भी बड़ी संख्या में वि‌र्द्यािथयों को कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर स्कूलों तक पहुंचना पड़ा। इसके बावजूद वे समय से स्कूल नहीं पहुंच सके। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के हल के लिए ट्रकों को रौंदोमेल से पीछे रोकने और वहा से छोटे-छोटे समूह बनाकर आगे रवाना करने की अपील की है, जिससे की अक्सर होने वाली परेशानी से लोगों को दिक्कत न झेलनी पडे़।

chat bot
आपका साथी