महाशिवरात्रि मेले में भक्तों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

गौरतलब है कि आधार शिविर रनसू में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में भारी संख्या में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 01:09 AM (IST)
महाशिवरात्रि मेले में भक्तों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
महाशिवरात्रि मेले में भक्तों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

संवाद सहयोगी, पौनी : आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में तीन दिवसीय शिवरात्रि मेला 3 मार्च से शुरू होगा। मेले में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। डीसी रियासी डॉ. सागर दत्तात्रेय डोईफोडे ने सरकारी मुलाजिमों के साथ बैठक कर मेले पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देशभर से भोले बाबा के दर्शन के लिए शिवखोड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसे लेकर मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी सरकारी मुलाजिम ध्यान दें। मेले के दो दिन पहले विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को रनसू रवाना कर दिया जाएगा। मेले में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बस स्टेंड से आगे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। लंगर लगाने वाले सहयोगियों को स्थान मुहैया कराए जाएंगे। बिना अनुमति के किसी भी संस्था को रनसू से लेकर यात्रा मार्ग व गुफा तक लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी। जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। महाशिवरात्रि मेला 3 से 5 मार्च तक चलेगा।

गौरतलब है कि आधार शिविर रनसू में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाता है।

जुगल, पौनी

chat bot
आपका साथी