सुबह धुंध, दोपहर धूप व शाम को बारिश में भी गूंजे मां के जयकारे

संवाद सहयोगी कटड़ा पल-पल बदल रहे मौसम के बावजूद मा वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:44 AM (IST)
सुबह धुंध, दोपहर धूप व शाम को बारिश में भी गूंजे मां के जयकारे
सुबह धुंध, दोपहर धूप व शाम को बारिश में भी गूंजे मां के जयकारे

संवाद सहयोगी, कटड़ा : पल-पल बदल रहे मौसम के बावजूद मा वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के हौसले बुलंद हैं। वीरवार को यहां सुबह धुंध रही, दोपहर में धूप खिली और शाम बारिश हुई, फिर भी श्रद्धालु अपने स्वजनों के साथ मा वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए निरंतर भवन की ओर प्रस्थान करते रहे।

वीरवार को भी पल-पल मौसम ने अपना रंग बदला। तड़के मा वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में घनी धुंध छाई रही, सुबह करीब 9 बजे मौसम साफ हो गया। इससे हेलीकाप्टर सेवा भी सुचारु हो गई। 2 घटे बाद त्रिकूट पर्वत पर घने बादल छा गए और झमाझम बारिश होने लगी, जो शाम करीब 4 बजे तक जारी रही। इस कारण हेलीकाप्टर सेवा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को मजबूरन घोड़ा, पिट्ठू अथवा पालकी आदि कर भवन की ओर प्रस्थान करना पड़ा। मा वैष्णो देवी मार्ग पर बैटरी कार सेवा के साथ ही मा वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा आम दिनों की तरह लगातार जारी है। श्रद्धालु मा वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन करने के बाद पैसेंजर केबल कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। मौसम को लेकर मा वैष्णो देवी के सभी मार्ग पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात हैं और यात्रा पर लगातार निगाह रखे हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की मा वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुखमय बनी रहे। 22 सितंबर को कुल 17269 श्रद्धालुओं ने मा वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी, वहीं 23 सितंबर यानी वीरवार को शाम 4 बजे तक करीब 7000 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी था। श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार सड़क मार्ग या फिर सीढ़ी मार्ग आदि का प्रयोग कर निरंतर भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी