भद्रवाह में क‌र्फ्यू जारी, तनाव बरकरार

जागरण न्यूज नेटवर्क किश्तवाड़/जम्मू डोडा जिले के भद्रवाह में बुधवार रात स्थानीय निवासी नई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:39 AM (IST)
भद्रवाह में क‌र्फ्यू जारी, तनाव बरकरार
भद्रवाह में क‌र्फ्यू जारी, तनाव बरकरार

जागरण न्यूज नेटवर्क, किश्तवाड़/जम्मू : डोडा जिले के भद्रवाह में बुधवार रात स्थानीय निवासी नईम अहमद की हत्या के बाद दो समुदाय में टकराव से उपजे हालात को देखते हुए शुक्रवार को दूसरे दिन भी क‌र्फ्यू जारी रहा और इंटरनेट सेवा भी बंद रही। जुमा होने के चलते हालात खराब होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने क‌र्फ्यू में कोई ढील नहीं दी। दोपहर बाद नईम अहमद के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। हालांकि कस्बे में स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन तनाव बरकरार रहा। इस बीच, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नईम अहमद की हत्या को गोरक्षकों के साथ न जोड़ा जाए। अभी तक न तो हत्यारे पकड़े गए हैं और न ही हत्या की मंशा के बारे में कोई जानकारी मिली है।

भद्रवाह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना के जवान दिनभर गश्त करते रहे और किसी को क‌र्फ्यू को भंग कर बाहर नहीं निकलने दिया गया। इस बीच, जिला प्रशासन हालात सामान्य बनाने के लिए दोनों समुदाय से बातचीत कर हालात सामान्य बनाने के प्रयास में जुटा रहा। जल्द ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई जा सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और दुष्प्रचार से बचें। वहीं डोडा के डिप्टी कमिश्नर सागर डायफोडे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हत्या में गोरक्षकों का हाथ होने के आरोप आधारहीन हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बुधवार देर रात नालठी गांव के पास अज्ञात लोगों ने नईम अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसके एक साथी को घायल कर दिया था। वीरवार सुबह लोगों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव करने के साथ एक समुदाय के लोगों के घरों पर भी पथराव किया। इस दौरान कई वाहनों को तोड़ने के साथ आग के हवाले कर दिया गया था। हत्या के मामले को लेकर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी