हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत

संवाद सहयोगी पौनी आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की शनिवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 09:34 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 09:34 AM (IST)
हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत
हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत

संवाद सहयोगी, पौनी : आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की शनिवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृत जवान सीआरपीएफ की 126 बटालियन बी कंपनी रनसू में मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर तैनात था। हृदयाघात के बाद उसके साथियों ने उसे प्राइमरी हेल्थ सेंटर पौनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पीएचसी पौनी में पोस्टमार्टम के बाद शव सीआरपीएफ के जवानों को सौंप दिया गया। मृत जवान की पहचान करुआ सिंह पुत्र स्व. नेक्षा राम निवासी खेरिया खुर्द, तहसील खीर, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है। करुआ सिंह का शव पौनी से जीएमसी भेजा गया है। शनिवार को जवान का शव जीएमसी के शवगृह में रखा रहेगा। यहां जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार की सुबह पहली फ्लाइट से मृत जवान का शव दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली से सड़क मार्ग से जवान का शव उसके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

-------------

साथियों के साथ खींची अंतिम सेल्फी

करुआ सिंह प्रतिदिन सुबह शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन करते थे। शनिवार की सुबह भी उन्होंने साथियों के साथ भोले बाबा के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद साथियों के साथ मोबाइल से फोटो भी खींचे और सेल्फी भी ली। उनके साथियों ने ऐसी ही एक सेल्फी दिखाते हुए कहा कि उन्हें क्या पता था कि यह उनके साथी करुआ सिंह के साथ अंतिम तस्वीर होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी