कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को जिले में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अच्छी बात यह है कि दस लोगों के स्वस्थ होने होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई। ऊधमपुर में कोरोना के कारण होने वाली मौतों में मंगलवार को इजाफा हुआ। मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:04 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत
कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को जिले में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अच्छी बात यह है कि दस लोगों के स्वस्थ होने होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

ऊधमपुर में कोरोना के कारण होने वाली मौतों में मंगलवार को इजाफा हुआ। मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो है। मृतक समेत मंगलवार को कोरोना के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से बाहरी राज्यों से लौटने वाले दो लोग, कोरोना के लक्षण वाले तीन मरीज और रैंडम टेस्टिग में जांच करवाने वाले एक व्यक्ति शामिल है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को जिला अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों में से दस लोग स्वस्थ हुए हैं।

उधर जिला अस्पताल ऊधमपुर परिसर में स्थित सस्ती दवा की कोऑपरेटिव दुकान में काम करने वाले चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके चलते दवा की दुकानो को अगले पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सस्ती दवा की इस दुकान के बंद होने की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों को सस्ती दवा न मिलने से परेशानी हुई। दवा की दुकान के बाहर कई लोग मायूस होकर बैठे नजर आए।

chat bot
आपका साथी