मानदेय बढ़ाने व नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता ऊधमपुर कुक व वाटरमैन यूनियन के बैनर तले विभिन्न सरकारी स्कूलों में मि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
मानदेय बढ़ाने व नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
मानदेय बढ़ाने व नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : कुक व वाटरमैन यूनियन के बैनर तले विभिन्न सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले कुक और वाटरमैनों ने मानदेय बढ़ाने, नियमित करने सहित अन्य मागों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन से पूर्व यूनियन के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में सभी कुक और वाटरमैनों ने बैठक की, जिसमें अपनी मांगों व समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद यूनियन की ऊधमपुर जिला इकाई के अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मिड-डे मील बनाने वाले कुक को प्रतिदिन 30 रुपये की दर से 150 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है, जबकि वाटरमैन का काम करने वालों को सालाना 500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में इतना कम पैसे मिलना अन्याय है। उन्होंने कहा कि कम कम से उन लोगों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही वे जबसे लगे हैं, अस्थायी तौर पर ही काम कर रहे हैं। इसलिए उनके लिए भी रोजगार नीति तैयार कर उनको भी अन्य कर्मचारियों की तरह नियमित करना चाहिए। उन्होंने सरकार व प्रशासन से उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर इसे पूरा करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी