डोमिसाइल के नाम पर लूट-खसोट बंद न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

जागरण संवाददाता ऊधमपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने डोमिसाइल बनने की प्रक्रिया पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 06:39 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:39 AM (IST)
डोमिसाइल के नाम पर लूट-खसोट बंद न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
डोमिसाइल के नाम पर लूट-खसोट बंद न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने डोमिसाइल बनने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डोमिसाइल के नाम पर लोगों से लूट-खसोट किए जाने के आरोप लगाते हुए इसे बंद न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इसके साथ ही मगोत्रा ने शिविर लगाकर विद्यार्थियों व अन्य लोगों को मौके पर डोमिसाइल जारी कर राहत देने की अपील की है।

ऊधमपुर में इस मुद्दे पर आयोजित प्रेसवार्ता में मगोत्रा ने कहा कि डोमिसाइल बनाने के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से डोमिसाइल बनाए जाने का जो दावा किया था, वह भी फ्लॉप सिद्ध हो रहा है। कई लोगों ने एक महीना पहले डोमिसाइल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, मगर उनका डोमिसाइल तो दूर कोई जबाव तक नहीं मिला है। लोग डोमिसाइल बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहते हैं। डोमिसाइल फॉर्म जमा करवाने के दौरान उनसे 100 रुपये फीस के तौर पर मांगे जा रहे हैं। इस तरह की काफी शिकायतें लोगों से मिल रही हैं। मगोत्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने तहसीलदार ऊधमपुर से फोन पर बात कर जानकारी मांगी कि डोमिसाइल के निर्धारित फीस क्या है, मगर तहसीलदार के मुताबिक डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए कोई भी फीस निर्धारित नहीं की गई है। इसके बाद उन्होंने जब 100 रुपये फीस वसूले जाने की जानकारी दी तो तहसीलदार ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी