चिनता इलाके को बनाया जाए तहसील

संवाद सहयोगी भद्रवाह पिछली राज्य सरकार ने जब नई तहसीलों का गठन किया था तो भद्रवाह के चिनता इलाक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:44 AM (IST)
चिनता इलाके को बनाया जाए तहसील
चिनता इलाके को बनाया जाए तहसील

संवाद सहयोगी, भद्रवाह : पिछली राज्य सरकार ने जब नई तहसीलों का गठन किया था तो भद्रवाह के चिनता इलाके को भी तहसील का दर्जा दिया गया था लेकिन राजनीतिक खींचतान के चलते चिनता अब तक तहसील नहीं बन पाई।

यह बात नैशनल पैंथर्स पार्टी के जिला प्रधान नीरज सिंह मनहास ने कही जो कि पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा सि चिनता एक अपेक्षित इलाका है जो विकास से कोसों दूर है। चिनता की एकमात्र सड़क भी जर्जर हाल है।

सरकार की किसी योजना का यहां लोगों को लाभ नहीं मिल रहा। इलाके के युवक बेरोजगार हैं।

तहसील भद्रवाह का आखिरी इलाका चिनता खूबसूरती के मामले में यूरोप की किसी वादी से कम नहीं है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन यह इलाका सरकारी अपेक्षा के चलते पिछड़ा हुआ है। इलाके के लोगों की हजारों कनाल हजारों कनाल जमीन सरकार ने कौड़ियों के भाव अधिग्रहित कर ली कहा गया कि यहां आर्मी कैंटोनमेंट बनाई जाएगी। न तो कैंटोनमैंट बनी न ही युवकों को रोजगार मिला।

उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि चिनता को तहसील का दर्जा देकर इलाके के समुचित विकास के लिए अभियान चलाया जाए व इलाके गांवों को सड़कों से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि अगर इलाके का विकास न करवाया गया तो वे लोगों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। जब तक इलाके को इंसाफ नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पार्टी के युवा नेता शक्ति कुमार व मनोज कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी