फर्जी तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाले चढ़े हत्थे

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : जिला पुलिस ने फर्जी तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 02:24 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 02:24 AM (IST)
फर्जी तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाले चढ़े हत्थे
फर्जी तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाले चढ़े हत्थे

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : जिला पुलिस ने फर्जी तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। ये गिरोह बीते तीन माह से सक्रिय था। इसमें शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन ऊधमपुर में सोमवार को एसएसपी ऊधमपुर रईस मुहम्म्द बट ने पत्रकारवार्ता कर इसका खुलासा किया। एसएसपी बट ने बताया कि गिरोह की जानकारी मिलते ही उन्होंने विशेष टीम गठित की। डीएसपी हेडक्र्वाटर जाहिद सेफ वानी व एसएचओ ऊधमपुर संजीव चिब व एसआइ विश्व प्रताप ¨सह को जिम्मा सौंपा। आरोपितों ने जिले के तीन लोगों को झांसा देकर ठगी की। ये गिरोह लोगों को गुमराह करता था कि बाबा कोई भी बीमारी हो मंत्रों से ठीक कर देते हैं। इनके पास एक घड़ा है जिसमें अगर कोई पैसे या सोना डालता है वह 41 दिनों में डबल हो जाते है। गिरोह में शामिल महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर 12 लाख 3 हजार रुपये व 60 हजार के आभूषण बरामद किए गए हैं। इनके बैंक खाते में 4 लाख रुपये पड़े हुए है। बैंक के खातों को सीज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि इन्होंने और किस किस जगह पर अपने काम को अंजाम दिया है। पकड़े गए लोगों की पहचान मान ¨सह निवासी दरहार जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश, गौरी देवी निवासी झांसी मध्य प्रदेश, सचविंद्र ¨सह निवासी वामीनी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू की दी है।

chat bot
आपका साथी