एक तो बजरी, ऊपर से गढ्डे बने परेशानी

संवाद सहयोगी पौनी कस्बे से मात्र तीन सौ मीटर दूर पौनी से पुरेआ जाते मार्ग व पौनी-रियासी के धन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 08:22 AM (IST)
एक तो बजरी, ऊपर से गढ्डे बने परेशानी
एक तो बजरी, ऊपर से गढ्डे बने परेशानी

संवाद सहयोगी, पौनी : कस्बे से मात्र तीन सौ मीटर दूर पौनी से पुरेआ जाते मार्ग व पौनी-रियासी के धनुआ क्षेत्र में स्थित बाबा नार सिंह देवस्थल के पास सड़क निर्माण के लिए डाली गई बजरी इन दिनों चालकों और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सड़क की नाली बनाने के लिए डाली गई इस बजरी के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालक परेशान हैं। पिछले पांच दिन में करीब दस दोपहिया वाहन चालक फिसलने के कारण घायल हुए हैं। चालकों ने कहा कि ठेकेदारों ने दो महीने से नाली निकालने के बाद उसके निर्माण के लिए सड़क किनारे बजरी डाली गई है। जिस स्थान पर बजरी डाली हुई है वहां से वाहन निकालने में मुश्किल हो रही है। इसी स्थान पर सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे भी हैं। एक तो बजरी स फिसलन, ऊपर से गढ्डे, इससे लोगों के साथ ही चालक भी परेशान हैं। एक बजरी से फिसलने और दूसरा सड़क पर पड़े गढ्डों के कारण लोगों के साथ-साथ चालक भी काफी परेशान हैं। वाहन चालकों का कहना है कि ठेकेदार जल्द नाली का निर्माण करवाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। ठेकेदारों को बोलकर सड़क पर बजरी को नाली के निर्माण के लिए जल्द लगवाने के लिए कहा जाएगा। कहा गया है कि वह निर्माण समाग्री को सड़क किनारे डालें ताकि चालकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

आरके कपाही, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी

chat bot
आपका साथी