पुलिस ने सुलझाया ब्लांइड मर्डर, हत्यारोपित पति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी रियासी अरनास पुलिस ने एक विवाहिता की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 09:19 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:19 AM (IST)
पुलिस ने सुलझाया ब्लांइड मर्डर, हत्यारोपित पति गिरफ्तार
पुलिस ने सुलझाया ब्लांइड मर्डर, हत्यारोपित पति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रियासी : अरनास पुलिस ने एक विवाहिता की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित कोई और नहीं, बल्कि महिला का ही पति निकला। उसने बड़ी चालाकी से अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस जांच में सारा खुलासा हो गया।

अरनास पुलिस थाना के अंतर्गत थुब थनोल इलाके में बीते 9 जून को स्थानीय निवासी 24 वर्षीय सपना देवी पत्नी सुदेश कुमार का शव घर से कुछ दूर पेड़ से लटकता बरामद हुआ था। उसके गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था, जिसका दूसरा सिरा एक पेड़ की टहनी से बंधा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस को सुदेश कुमार ने बताया था कि उसकी पत्नी ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पेड़ की जिस टहनी से सपना का शव लटकता बरामद हुआ था, उसकी जमीन से ऊंचाई केवल 5 फीट 8 इंच थी। ऐसे में आत्महत्या की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही थी। पुलिस के शक की सुई महिला के पति सुदेश कुमार पर आ टिकी। खैर उस समय पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद एसएसपी रश्मि बजीर के दिशा निर्देश पर अरनास के एसडीपीओ सतीश भारद्वाज व एसएचओ राजेश गौतम की देखरेख में पुलिस छानबीन में जुट गई। मामले के शुरुआत से ही शक के दायरे में आए महिला के पति सुदेश कुमार से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का सारा राज उगल दिया। पुलिस के मुताबिक सुदेश कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सपना देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। गला दबाने से उसकी स्पाइनल भी टूट गई थी। उसके बाद सुदेश कुमार ने सपना के गले में दुपट्टे का फंदा कसकर उसे घर से कुछ दूर पेड़ की एक टहनी से लटका कर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया। सुदेश कुमार ने अपनी पत्नी की किन कारणों से हत्या की थी, इसके बारे में फिलहाल पुलिस पता लगाने में लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी