बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगा लंबी उम्र मांगी

संवाद सहयोगी ऊधमपुर भैया दूज पर्व ऊधमपुर व उसके साथ लगते आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा व उल्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:39 AM (IST)
बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगा लंबी उम्र मांगी
बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगा लंबी उम्र मांगी

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : भैया दूज पर्व ऊधमपुर व उसके साथ लगते आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ उन्हें मंगल तिलक लगाया। वहीं, भाइयों ने भी बहनों को उपहार और शगुन देकर उनके प्रति प्रेम और सम्मान प्रदर्शित किया।

मंगलवार सुबह से ही हिदू समुदाय के लगभग हर घर में भैया दूज पर्व की तैयारियां शुरू हो गई थीं। सुबह से लेकर शाम तक बहनें सज-धज कर अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाने के लिए उनके पास पहुंचीं। भाइयों के माथे पर तिलक लगाने के साथ बहनों ने मेवों और मिठाइयों से भाइयों का मुंह मीठा करवाया। जिसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतारकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने अपनी बहनों को नकद धनराशि शुगन के तौर पर दी। इसके अलावा भाइयों ने उपहार, कपड़े, आभूषण तक दिए। भाइयों ने अपनी बहनों को जीवन में हर कठिन घड़ी में साथ निभाने का वचन दिया। वहीं, कई मुस्लिम भाइयों ने भी हिदू बहनों से तिलक लगवाकर उन्हें उपहार दिए। भैयादूज पर्व पर शहर में रही रौनक

भैयादूज पर बाजारों में रौनक देखने को मिली। सारा दिन शहर के बाजारों में लोगों का आना-जाना लगा रहने के कारण बाजार में भीड़ अधिक नजर आई। बाजार में अधिक भीड़ होने के कारण कई जगह वाहनों को एकतरफा जाने पर पुलिस की ओर से रोक लगा दी गई, ताकि बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण कोई दुर्घटना न घट सके। वाहनों में रही भीड़

भैया दूज के अवसर पर शहर के बाजारों में भीड़ देखने को मिली। दूरदराज इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों में खासी भीड़ देखने को मिली। दूरदराज आने-जाने वाले यात्रियों को वाहनों में अधिक भीड़ होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं यात्री वाहनों के देरी से आने के कारण कई यात्रियों को अपने घर की ओर जाने के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी