पांच दिन बाद खुला बैंक, लोगों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी पौनी पांच दिन तक बंद रहे जेएंडके बैंक के सोमवार को खुलने के बाद काफी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:31 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:31 AM (IST)
पांच दिन बाद खुला बैंक, लोगों ने ली राहत की सांस
पांच दिन बाद खुला बैंक, लोगों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी, पौनी : पांच दिन तक बंद रहे जेएंडके बैंक के सोमवार को खुलने के बाद काफी संख्या में लोग पैसों के लेन-देन के लिए पहुंचे। वीरवार को बैंक के एटीएम में लगे सिक्योरिटी गार्ड के बेटे के कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने बैंक और एटीएम को बंद करवा दिया था।

रविवार को बैंक के सभी कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड व उसके परिजनों के टेस्ट निगेटिव आए हैं, जिसके बाद बैंक और एटीएम को खोल दिया गया है। कस्बे में खासकर जम्मू कश्मीर बैंक में सबसे अधिक लोग पैसे निकालने के लिए पहुंचते हैं। भारतीय स्टेट बैंक में लोगों की उतनी संख्या नहीं देखी गई जितनी कि जेके बैंक पौनी में पैसे निकालने वालों की भीड़ देखी जाती है। बैंक के बाहर शरीरिक दूरी को लेकर पूरा पालन किया जा रहा है। कुछ समय के लिए लोग शरीरिक दूरी बनाए रखने का उल्लंघन करते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा लोगों को तुरंत कतारों में खड़ा कर दिया जा रहा था।

एसएचओ पौनी जीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर बैंकों से पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों को लॉकडाउन का पालन करने, मास्क पहनने और शरीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी