विद्यार्थियों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर

संवाद सहयोगी रियासी स्टेट डिजास्टर रिस्पास फोर्स सेकेंड बटालियन जम्मू के कमाडेंट तथा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:00 AM (IST)
विद्यार्थियों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर
विद्यार्थियों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर

संवाद सहयोगी, रियासी : स्टेट डिजास्टर रिस्पास फोर्स सेकेंड बटालियन जम्मू के कमाडेंट तथा एसएसपी रियासी रश्मि वजीर के दिशा निर्देश पर एसडीआरएफ की जिला इकाई द्वारा सरकारी हाई स्कूल कोटला में एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को आग की घटनाओं तथा किसी भी मानवीय व प्राकृतिक आपदा से निपटने की जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। डीएसपी डीएआर मुमताज अली की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला इकाई के इंचार्ज महिंद्र कुमार तथा उनकी टीम ने आग की घटना तथा भूकंप के दौरान की स्थिति से निपटने व बचाव कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डेमो के जरिए घायलों के प्राथमिक उपचार तथा उन्हें चिकित्सा केंद्र पहुंचाने के तरीके बताए।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में संयम के साथ ही तेजी बरतने की भी जरूरत रहती है। कार्यक्रम में कुछ उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया, जोकि आपदा के दौरान बचाव कार्य में इस्तेमाल किए जाते हैं। उन्होंने उन उपकरणों का महत्व तथा उनके काम करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन जानकारियों को अपने परिवार तथा जान पहचान के लोगों से भी साझा करें, ताकि इस तरह की परिस्थितियों में जान और माल के नुकसान को रोका या कम किया जा सके। डीएसपी डीएआर मुमताज अली ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारिया विद्यार्थियों के साथ साझा की। कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल के इंचार्ज तथा स्टाफ ने एसडीआरएफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जानकारिया विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगी।

chat bot
आपका साथी