जम्मू कश्मीर के विकास में बाधा थी धारा 370 : गुप्ता

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शहर के लाल चौक में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:31 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के विकास में बाधा थी धारा 370 : गुप्ता
जम्मू कश्मीर के विकास में बाधा थी धारा 370 : गुप्ता

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : शहर के लाल चौक में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। पूर्व विधायक पवन गुप्ता ने शहर के नागरिकों के साथ देशभक्ति भाव और उल्लास के साथ तिरंगा ध्वज फहराने की रस्म अदा की। कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र खालसा, सरपंच बलवान सिंह पूर्ण शर्मा, साहिल भगत, मो. सज्जाद, शशि सडोत्रा, पुरुषोत्तम गुप्ता, सुषमा अबरोल, सुनीता राठौर, सुषमा शर्मा,संतोष कुमारी, मीनाक्षी भगत, पार्षद अनिल अरोड़ा, कुश पचियाला, सुभाष गुप्ता, ऊषा देवी,संतोष रानी और निशा महाजन ने कहा इस बार का स्वतंत्रता दिवस जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए वास्तविक स्वतंत्रता लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त कर जम्मू कश्मीर को बाकी राज्यों की तरह भारत में सम्पूर्ण रूप से शामिल किया है। इससे प्रदेश में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

पूर्व विधायक पवन गुप्ता ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए का हटना जम्मू कश्मीर के किसी भी नागरिक या राजनीतिक दल को हार या जीत के रूप में नही देखना चाहिए। यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक अवरोधक की तरह था। यह अलगाववाद को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। जम्मू कश्मीर के विकास में भी बाधा के लिए यह धाराएं भी काफी हद तक जिम्मेदार रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से पावन राष्ट्रीय पर्व पर मिल जुलकर नए भारत के विकास में अपना योगदान देने का प्रण लेने को कहा। इस अवसर पर धर्मवीर गुप्ता, रवि मलगूरिया, शाम कलसोत्रा, राज कुमार बुच्चा, विजय शर्मा, पवन शर्मा, संजय शर्मा, लाल चंद भगत, अशोक सहगल, अशोक मोती, गुरबख्श बख्शी, महेश बडेयाल, रमेश कुमार, रोहित सेठी, गुलाम मोहम्मद, हसनदीन, मोहम्मद असलम, संजय अबरोल, मंजू गुप्ता, नीलम जोगी, जतिद्र गुप्ता,फकीर चंद, नवीन कुमार, गुरवंत सिंह, गोपाल महाजन, मोहम्मद रफीक सहित अन्य कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी