विद्यार्थियों ने किया चनैनी मेटाडोर चालक व सहचालकों के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : बुधवार को चनैनी से डिग्री कॉलेज ऊधमपुर में पढ़ने के लिए आने वाले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:31 PM (IST)
विद्यार्थियों ने किया चनैनी मेटाडोर चालक व सहचालकों के खिलाफ प्रदर्शन
विद्यार्थियों ने किया चनैनी मेटाडोर चालक व सहचालकों के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर :

बुधवार को चनैनी से डिग्री कॉलेज ऊधमपुर में पढ़ने के लिए आने वाले विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले राहुल शर्मा के नेतृत्व में डीसी दफ्तर के बाहर चनैनी मेटाडोर चालकों व सहचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों में निश्चल कुमार, सुनील भगत, कुलवींद्र ¨सह, राकेश ¨सह ने बताया कि वह लोग चनैनी से ऊधमपुर कॉलेज में पढ़ने के लिए रोजाना आते है। जिसके चलते उन्हें चनैनी मेटाडोर के चालक उन्हें अपने वाहनों में नहीं बिठाते है। जिसके कारण उन्हें कॉलेज आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यात्री वाहनों में विद्यार्थियों का किराया आधा होने के कारण मेटाडोर चालक व सह चालक कई बार उनके साथ दु‌र्व्यवहार भी करते है। उन्होंने बताया कि मेटाडोर चालक व सह चालक का कहना होता है कि अगर उन्होंने चनैनी से ऊधमपुर तक जाना है तो उन्हें पूरा किराया देना पड़ेगा। नहीं तो वह उन्हें मेटाडोर में नहीं बिठाएंगे। उन्होंने कहा कि रोजाना मेटाडोर चालक उन्हें बिठाने में आनाकानी करते है। उन्होंने डीसी ऊधमपुर से मांग की है कि वह या तो उनके लिए कोई अलग से बस लगाए। ताकि चनैनी से ऊधमपुर कॉलेज में पढ़ने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी