तीन साल बीते, नहीं हो पाया मजदूरों का पंजीकरण

संवाद सहयोगी, पौनी : बेरोजगारी का प्रमाणपत्र न बनने से क्षेत्र के लोगों में रोष है। लोग असिस्टेंट ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:27 AM (IST)
तीन साल बीते, नहीं हो पाया मजदूरों का पंजीकरण
तीन साल बीते, नहीं हो पाया मजदूरों का पंजीकरण

संवाद सहयोगी, पौनी : बेरोजगारी का प्रमाणपत्र न बनने से क्षेत्र के लोगों में रोष है। लोग असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रियासी से कई बार पंजीकरण करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

मजदूर नेता ओमप्रकाश शर्मा ने सुदीनी गांव में बैठक आयोजित की जिसमें मजदूरों के बेरोजगारी को लेकर प्रमाणपत्र व नाम का पंजीकरण कराने पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि गरीब व बेरोजगार लोगों के लिए कई सरकारी योजनाएं शुरू की गई हैं जिसमें बीमा की सुविधा, बैंक से ऋण उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं।

भवन निर्माण मजदूर यूनियन के सीईओ जम्मू से उनकी बात हुई थी, जिसमें उन्होंने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रियासी से जल्द मजदूरों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन पिछले तीन साल से क्षेत्र के मजदूरों के पंजीकरण नहीं हो पाए हैं।

वहीं जो प्रमाणपत्र बनाए गए हैं उनमें भी गलतियों की भरमार है।

chat bot
आपका साथी