16 साल बीत गए, स्कूल नहीं हुआ अपग्रेड

संवाद सहयोगी, पौनी : जोन पौनी के ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल धनुआ को अपग्रेड न करने से स्थानीय लोगों म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:08 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:08 AM (IST)
16 साल बीत गए, स्कूल नहीं हुआ अपग्रेड
16 साल बीत गए, स्कूल नहीं हुआ अपग्रेड

संवाद सहयोगी, पौनी : जोन पौनी के ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल धनुआ को अपग्रेड न करने से स्थानीय लोगों में शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग, स्थानीय पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री अजय नंदा से स्कूल को अपग्रेड कराने के लिए सहयोग की मांग की है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए किसी तरह की परेशानी न हो।

ग्रामीणों का कहना है कि मिडिल स्कूल धनुआ 1972 में प्राइमरी व 2002 में मिडिल स्कूल बना था, लेकिन इसे अपग्रेड नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है स्कूल में सौ से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। छोटी इमारत होने व स्कूल में ज्यादातर लड़कियां शिक्षा ग्रहण करने पर ग्रामीण स्कूल अपग्रेड करने की मांग कर रहे हैं। गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सूरज प्रकाश रैना का कहना है मिडिल स्कूल धनुआ को अपग्रेड करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा स्कूल में आठवीं कक्षा पास करने के बाद लड़कियों को आगे के पढ़ाई करने के लिए पौनी में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा अगर शिक्षा विभाग ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल धनुआ को अपग्रेड करता है तो विद्यार्थियों की समस्या हल हो जाएगी।

---

मिडिल स्कूल धनुआ को अपग्रेड करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित में कई बार भेजा गया है, लेकिन अभी तक

मंजूरी नहीं मिली है। हाल ही में कुछ दिन पहले लोगों को स्कूल अपग्रेड करने को लेकर एक बार फिर से शिष्टमंडल मिला था, जिसके बारे सीईओ को अवगत करा दिया गया है।

गोपाल कृष्ण शर्मा, जेडईओ पौनी

---

जुगल, पौनी

chat bot
आपका साथी