ड्यूटी पर न जाने वाले कर्मियों पर कसेगा शिकंजा

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ अब ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर शिकंजा कसा ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:30 AM (IST)
ड्यूटी पर न जाने वाले कर्मियों पर कसेगा शिकंजा
ड्यूटी पर न जाने वाले कर्मियों पर कसेगा शिकंजा

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : अब ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। ड्यूटी के समय बाजार में घूमने वाले कर्मचारियों पर डीसी द्वारा बनाई गई टीम की पैनी नजर रहेगी। किश्तवाड़ के डीसी अंग्रेज सिंह राणा ने शनिवार को आर्डर जारी किया जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि जो भी सरकारी कर्मचारी अपने ड्यूटी पर न जाकर घर में बैठते हैं या बाजार में घूमते हैं या अपना कारोबार कर रहे हैं, डीसी द्वारा बनाई गई टीम इस बात का सर्वे करेगी और बाजार में चाय की दुकानों, रेस्टोरेंट व अन्य जगह पर छापामारी करेगी और अगर कोई सरकारी कर्मचारी वहां पर डयूटी के समय पाया जाता है तो उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी और वह वीडियो डीसी को सौंपी जाएगी। उसके बाद उसकी तहकीकात करने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी किश्तवाड़ के इस फरमान के बाद खासकर उन सरकारी कर्मचारियों की नींद उड़ गई है जो कभी अपने ड्यूटी पर जाते ही नहीं हैं। इसमें ज्यादातर शिक्षा विभाग के लोग, स्वास्थ्य विभाग के लोग शामिल है लेकिन अब डीसी द्वारा बनाई गई टीम इन पर नजर रखेगी।

chat bot
आपका साथी