मेटाडोर स्टैंड पर अवैध रूप खड़े वाहनों पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शहर की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े रहने वाले वाहनों की अब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:40 AM (IST)
मेटाडोर स्टैंड पर अवैध रूप खड़े वाहनों पर कार्रवाई
मेटाडोर स्टैंड पर अवैध रूप खड़े वाहनों पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : शहर की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े रहने वाले वाहनों की अब खैर नहीं है। इन वाहनों के कारण शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सैला तालाब मेटाडोर स्टैंड में अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान तीन वाहन सीज किए गए और 12 के चालान किए। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने सभी चालकों को मेटाडोर स्टैंड पर वाहन खड़े न करने की सख्त हिदायत दी।

यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम एआरटीओ ऊधमपुर रचना शर्मा व डीएसपी ट्रैफिक लवकर्ण तनेजा के नेतृत्व में सैला तालाब मेटाडोर स्टैंड पहुंची। यहां पर टीम ने क्रेन की मदद से अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को सीज कर थाने पहुंचाया दिया। इस कार्रवाई से वाहनों को जब्त होने से बचाने के लिए कुछ वाहन मालिक और चालक पहुंचे, जिनके मौके पर ही कोर्ट चालान किए गए। इसके साथ सभी वाहन चालकों को भविष्य में वाहन मेटाडोर स्टैंड पर अवैध रूप से पार्क न करने की सख्त हिदायत दी गई। इस बारे में डीएसपी ट्रैफिक लवकर्ण तनेजा ने बताया कि मेटाडोर स्टैंड पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों से मेटाडोर चालकों को दिक्कत होती थी। इसे लेकर वह कई बार शिकायत कर चुके थे। इसके बाद मेटाडोर स्टैंड पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया था। इसके बावजूद लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा था। इसलिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से खड़े 12 वाहनों के कोर्ट चालन किए गए। जबकि 3 को क्रेन की मदद से उठवा कर जब्त किया गया। भविष्य में भी पुलिस अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी