हादसे ने खड़े किए सड़क से नीचे बनी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ रविवार को किश्तवाड़ संथन टाप अनंतनाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर छात्रु के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 07:51 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:51 AM (IST)
हादसे ने खड़े किए सड़क से नीचे बनी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल
हादसे ने खड़े किए सड़क से नीचे बनी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : रविवार को किश्तवाड़ संथन टाप अनंतनाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर छात्रु के पास हुई कार दुर्घटना ने कई बड़े सवाल भी खड़े कर दिए हैं, जिन पर प्रशासन को अमल करने की जरूरत है नहीं तो आगे कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

जिस जगह कार हादसा हुआ, नीचे लड़कियों का हास्टल है और साथ ही रेवेन्यू कांप्लेक्स है जिसके अंदर एसडीएम, तहसीलदार सहित समेत कई और अधिकारियों के दफ्तर हैं। उसमें कर्मचारी बैठते हैं। वहां पर काम के सिलसिले में आने वालों की तादाद सैकड़ों में रहती है। नीचे बनीं इन दोनों इमारतों के पास से ही ऊपर से सड़क जा रही है जो कि अनंतनाग कश्मीर में जाकर मिलती है। इस सड़क की देखरेख पीडब्ल्यूडी ने एनएचआइडीसीएल (नेशनल हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन) को सौंपी है। एनएचआइडीसीएल ने सड़क पर बहुत सारी कमियां छोड़ रखी हैं, जो हादसों को निमंत्रण देती हैं। जिस जगह पर कार गिरी, यदि कोई बड़ी गाड़ी नीचे हास्टल या रेवेन्यू कांप्लेक्स पर गिरे तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए सड़क पर बैरियर लगाने की जरूरत है। बैरियर लगने से वाहन नीचे खाई की तरफ नहीं जा सकेगा और बड़ा हादसा होने से भी बच जाएगा। इसके लिए गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि स्थायी समाधान हो सके।

छात्रु के एसडीएम इंद्रजीत परिहार का कहना है कि हम सबसे पहले एनएचआइडीसीएल के अधिकारियों से बात करेंगे कि जहां पर भी ऐसे प्वाइंट हैं, वहां पर साइड में बैरियर लगाया जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना होने से टल जाए।

इंद्रजीत परिहार, एसडीएम, छात्रु

chat bot
आपका साथी