वायरल पीड़ित करीब 50 बच्चों का किया उपचार

संवाद सहयोगी रियासी जिले में इन दिनों विशेषकर बच्चों में बुखार और आंखों में संक्रमण की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:57 AM (IST)
वायरल पीड़ित करीब 50 बच्चों का किया उपचार
वायरल पीड़ित करीब 50 बच्चों का किया उपचार

संवाद सहयोगी, रियासी : जिले में इन दिनों विशेषकर बच्चों में बुखार और आंखों में संक्रमण की शिकायत आ रही है। रियासी कस्बे के अलावा दूरदराज के इलाकों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।

चिकित्सकों के द्वारा लोगों को उपचार के साथ ही जरूरी निर्देश जारी किए जा रहे है। रियासी कस्बे में विशेषकर बच्चों में आंखों में संक्रमण और बुखार की शिकायत देखने को मिल रही है स्कूल आने वाले कई बच्चे चश्मा पहन कर आ रहे हैं तो कइयों को हल्का बुखार भी है।

अरनास तहसील के धनौड मे भी इस तरह के मामले सामने आए थे। मामला स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आने के बाद धनौड क्षेत्र मे मेडिकल शिविर लगाकर बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की तथा डॉक्टर ने बच्चों तथा ग्रामीणों से कहा कि मौसम के लिहाज से इन दिनों खानपान में सावधानी के साथ ही शारीरिक साफ-सफाई विशेषकर हाथों की सफाई पर ध्यान देने की जरुरत है। सीएमओ रियासी डॉ. परमिदर सिंह ने बताया कि धनौड़ क्षेत्र में वायरल बुखार की चपेट में 40 से 50 बच्चे आए थे। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर जाकर उपचार किया तथा जरूरी दवाइयां भी दी।

chat bot
आपका साथी