पहाड़ी से मलबा गिरने से 26 दुकानें क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ डोडा जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ठाठरी तहसील के अंतर्गत बाथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 02:30 AM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 02:30 AM (IST)
पहाड़ी से मलबा गिरने  से 26 दुकानें क्षतिग्रस्त
पहाड़ी से मलबा गिरने से 26 दुकानें क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : डोडा जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ठाठरी तहसील के अंतर्गत बाथरी गांव में बुधवार तड़के पहाड़ी से मलबा गिरने से 26 दुकानों को नुकसान पहुंचा। इनमें से 20 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लोगों ने बताया कि वह अपने घरों में सो रहे थे कि गड़गड़ाहट की आवाजें आने लगीं। उन्होंने सोचा कि शायद भूकंप आ गया है। इसके बाद अफरातफरी मच गई। सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने देखा कि सामने पहाड़ से मलबा गिर रहा है। काफी समय बाद पहाड़ से मलबा गिरना बंद हुआ तो वे अपनी-अपनी दुकानों की सुध लेने पहुंचे, लेकिन तब तक सारा सामान नष्ट हो चुका था। 20 दुकानें पूरी तरह मलबे में बदल चुकी थी, जबकि छह दुकानों के अंदर रखे सामान को थोड़ा नुकसान हुआ था।

बाद में जानकारी मिलते ही एसपी भद्रवाह और एसडीएम ठाठरी मौके पर पहुंचे और गंदोह पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। दुकानों के अंदर का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया था। थोड़ा बहुत सामान जो बचा था, उसे लोगों के घरों में रखवाया गया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनका जो नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और जो उचित सहायता होगी वह लोगों को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी