वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, भैरो घाटी मार्ग बंद

संवाद सहयोगी, कटड़ा : माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर बुधवार को बारिश के चलते भवन के पास व भैरा घ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 02:04 AM (IST)
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, भैरो घाटी मार्ग बंद
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, भैरो घाटी मार्ग बंद

संवाद सहयोगी, कटड़ा : माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर बुधवार को बारिश के चलते भवन के पास व भैरा घाटी मार्ग पर भूस्खलन हुआ। इससे किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन यात्रा को आंशिक तौर पर रोककर दोबारा बहाल कर दिया गया, लेकिन देर रात फिर चट्टानें गिरने से भैरो घाटी मार्ग को बंद कर दिया गया है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में टीमें तैनात कर श्रद्धालुओं से भी सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है। इस बीच, खराब मौसम के चलते कटड़ा से सांझीछत्त के बीच हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही और श्रद्धालुओं को पैदल या घोड़े-पालकी पर आना-जाना पड़ा।

कटड़ा में बारिश के दौरान पहले पुराने मार्ग पर भवन के निकट पंछी व्यू प्वाइंट के पास ट्रैक पर पहाड़ से मलबा गिरा। इसके बाद भैरो घाटी मार्ग पर ओम जलपान प्वाइंट के पास भी मलबा आ गिरा। इसके अलावा अन्य भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में भी श्राइन बोर्ड के कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। देर रात तक पुराने व नए मार्ग पर यात्रा सुचारू रूप से जारी थी, लेकिन भैरो घाटी मार्ग बंद था।

--------------------

chat bot
आपका साथी