बारिश से कटड़ा में बाधित रही हेलीकॉप्टर सेवा

संवाद सहयोगी, कटड़ा : बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप झेल रहे श्रद्धालुओं को एक बार फिर गर्मी से राहत म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:00 AM (IST)
बारिश से कटड़ा में बाधित रही हेलीकॉप्टर सेवा
बारिश से कटड़ा में बाधित रही हेलीकॉप्टर सेवा

संवाद सहयोगी, कटड़ा : बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप झेल रहे श्रद्धालुओं को एक बार फिर गर्मी से राहत मिली है। रात को अचानक मौसम ने करवट बदली और ठंडी हवाओं क साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। यह नजारा शनिवार दिनभर बना रहा। हल्की बारिश व सुहावने मौसम के बीच देशभर से आए श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिवार सहित वैष्णो देवी भवन रवाना होते रहे। वहीं, खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर सेवा अधिकांश समय प्रभावित रही।

मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिनभर जारी हल्की बारिश व तेज हवाओं का सामना श्रद्धालुओं को यात्रा के समय करना पड़ा। श्रद्धालुओं को पैदल, घोड़ा, पिंट्ठू, पालकी आदि कर भवन की ओर रवाना होना पड़ा। बिगड़े मौसम के बावजूद बैट्री कार सेवा आम दिनों की तरह जारी रही, जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया। वहीं, श्राइन बोर्ड प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन दल मां वैष्णो देवी के सभी मार्गो सहित भैरो घाटी मार्ग के भूस्खलित क्षेत्रों पर बराबर नजर बनाए हुए है, ताकि श्रद्धालुओं की वैष्णो देवी यात्रा में कोई रुकावट न आए।

chat bot
आपका साथी