शिवखोड़ी में आरती का समय बदला

संवाद सहयोगी, पौनी : आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी से रोजाना सुबह-शाम प्रसारित होने वाली आरती का समय बदल द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 01:38 AM (IST)
शिवखोड़ी में आरती का समय बदला
शिवखोड़ी में आरती का समय बदला

संवाद सहयोगी, पौनी : आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी से रोजाना सुबह-शाम प्रसारित होने वाली आरती का समय बदल दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 24 अप्रैल से शिवखोड़ी भोले बाबा की गुफा से आरती का सीधा प्रसारण रोजाना सुबह-शाम छह से सात बजे होगा। इससे पहले रोजाना आरती का सीधा प्रसारण सुबह-शाम सात से आठ बजे तक होता था। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के वाइस चेयरमैन व डीसी रियासी रविंद्र कुमार, शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के इओ ओमप्रकाश ने बताया कि मौसम में बदलाव आने के कारण शिवखोड़ी में लाइव आरती का समय बदला गया है। सुबह और शाम को श्रद्धालुओं को पहले से अब एक घंटा पहले आरती का सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि मेले से प्रशासन द्वारा एमएच1 न्यूज चैनल से करार करके आरती का सीधा प्रसारण आरंभ किया गया था। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा घर पर बैठे श्रद्धालु भी अपने टीवी पर भोले बाबा के लाइव दर्शन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी