डीसी-एसएसपी ने बाइक चला कर दिया स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊधमपुर आगमन से पहले प्रशासनिक महकमा स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:09 AM (IST)
डीसी-एसएसपी ने बाइक चला कर दिया स्वच्छता का संदेश
डीसी-एसएसपी ने बाइक चला कर दिया स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊधमपुर आगमन से पहले प्रशासनिक महकमा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश देने में जुट गया है। इसी के मद्देनजर ऊधमपुर शहर में बाइक रैली निकालकर पुलिस-प्रशासन ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मंगलवार दोपहर में डीसी कार्यालय से स्वच्छता को लेकर शुरू हुई बाइक रैली का नेतृत्व डीसी नीरज कुमार एवं एसएसपी डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। बाइक रैली डीसी कार्यालय से शुरू होकर सलाथिया चौक, रामनगर चौक, वीनस चौक, सैला तालाब, चबूतरा, बस स्टेंड, एमएच चौक, दोमेल चौक से होकर वापस डीसी चौक पर समाप्त हुई।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट इंफार्मेटिक ऑफिसर ऊधमपुर अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि रैली स्वच्छ भारत अभियान को लेकर निकाली जा रही है। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि देश को, अपने आप को, आसपास के वातावरण को भी पूरी तरह से स्वच्छ रखें। रैली में करीब 50 स्थानीय बाइकर्स ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेंद्र भत्याल, एआरटीओ राजेश गुप्ता, कमल मल्होत्रा समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

-----------

यातायात नियमों से रूबरू कराना भी था उद्देश्य

एआरटीओ ऊधमपुर राजेश गुप्ता ने कहा कि इस रैली के माध्यम से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करें। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय भी यातायात नियमों का पालन करें एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

------------

रैली से पहले चलाया स्वच्छता अभियान

रैली से पहले ऊधमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भत्याल, एआरटीओ राजेश गुप्ता समेत अन्य लोगों ने डीसी कार्यालय में फैले कचरे को साफ कर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अभियान पहले घर से चलाया जाए।

chat bot
आपका साथी